झांसी। जिले में मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में आत्महत्या करने के पहले फेसबुक पर एक युवक ने वीडियो अपलोड कर ससुराल पक्ष के लोगों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वायरल वीडियो.

बताया गया है कि मध्य प्रदेश निवासी राजेश पिछले कुछ वर्षो से झांसी के रानीपुर में रह रहा था। उसकी शादी 10 वर्ष पहले हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं. युवक के आत्महत्या करने से पहले अपलोड किए गए वीडियो के अनुसार ससुराल पक्ष के लोग लगातार उसका उत्पीड़न कर रहे थे और उसके व उसकी पत्नी में विवाद कराते थे. एक समारोह में सुसराल पक्ष के लोगों ने उसकी बेइज्जती भी की थी. उत्पीड़न और बेइज्जती के परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. वहीं मृतक के भाई बृजेश ने बताया कि उसने कोई दवा खा ली थी. दो दिन पहले ही उसका इलाज करा कर उसे घर लाया था और बुधवार को उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु के अनुसार युवक ने आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो में मृतक ने अपने सुसर, सास, साली और पत्नी के खिलाफ बयान दिया है. साथ ही आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया है। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.