झांसी स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों को व्यवस्था में उपयोगी बनाया जाएगा : डीआरएम 

झांसी। उमरे के झांसी मंडल द्वारा प्रथम तिमाही में 437.84 करोड़ का राजस्व अर्जन किया जो कि गत वर्ष कि तुलना में 52.21 प्रतिशत अधिक है |

मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष मीडिया को वर्तमान वित्तीय वर्ष कि प्रथम तिमाही के अंतर्गत किये गए प्रमुख कार्य तथा उपलब्धियों का विवरण साझा करते हुए उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि “वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह अप्रैल से जून तक कि अवधि में मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक लोडिंग का रिकॉर्ड दर्ज किया, जो कि अब तक किसी भी तिमाही का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा| जिसमें मंडल द्वारा 2.31 मिलियन टन माल लदान करते हुए रु.228.06 करोड़ का राजस्व अर्जित किया, जो कि पिछले वर्ष कि तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक है | इसके अतिरिक्त मंडल द्वारा टिकट चेकिंग में भी अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम तिमाही में 13.07 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है जो कि वर्ष 2019-20 में अर्जित 8.55 करोड़ से लगभग 53% अधिक है यह राजस्व 193709 दर्ज प्रकरण से प्राप्त हुआ है | उल्लेखनीय है कि मंडल द्वारा आय के सभी स्रोतों से प्रथम तिमाही में 437.84 करोड़ का राजस्व अर्जित किया, जो कि गत वर्ष में अर्जित 287.65 करोड़ से 52.21 प्रतिशत अधिक रहा |
मंडल द्वारा पिछले तीन माह में किये गए प्रमुख कार्यों में उन्हौने बताया कि –
• अलार्म चैन पुलिंग से गाड़ियों की समय पालनता बनने हेतु मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की मोनिटरिंग की गयी तथा अपर्याप्त कारण से चैन पुलिंग करने से सम्बंधित 341 प्रकरणों से रु.2.07 लाख का रेल राजस्व वसूला गया |
• लम्बे समय से प्रतीक्षित चिरुला स्टेशन पर दो दिन 28/29 जून में FOB पर गर्डर लांच का कार्य पूर्ण कर लिया गया |
• 19 जून को झाँसी स्टेशन पर “प्लेटफार्म सं 4/5 पर “लिफ्ट” एवं स्टेशन पर “एकीकृत जन सूचना प्रणाली” का लोकार्पण सांसद झाँसी –ललितपुर अनुराग शर्मा ने किया।
• 24 जून को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा “वाणिज्यिक आय अनुबंधों के लिए ई-नीलामी” के अखिल भारतीय शुभारंभ के बाद, झाँसी मंडल ने एक बड़ी शुरुआत करते हुए 34 आय स्रोतों को सार्वजनिक डोमेन में ई-नीलामी हेतु खोला गया है ।
• 13 जून को रेल भवन, नई दिल्ली में “रेलवे के लिए स्टार्टअप” लॉन्च किया है। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर भारतीय रेल ने स्टार्ट-अप और स्टार्टअप से बाहरी संस्थाओं की भागीदारी के माध्यम से नवाचार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की है।
• “OSOP” के माध्यम से लघु उद्योगों, हुनरकारों के प्रोत्साहन हेतु एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना के माध्यम से 5 स्टाल आबंटित की गयी हैं |
• 2 मई को खजुराहो स्टेशन से खजुराहो.टीकमगढ़ के मध्य प्रारंभ की गयी नई रेल सेवा के रूप में
गाड़ी सं 04119 अनारक्षित स्पेशल का शुभारंभ, वीडियो.कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद खजुराहो
विष्णु दत्त शर्मा के द्वारा तथा टीकमगढ़ स्टेशन से सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री भारत सरकार, डॉ. वीरेंद्र कुमार द्वारा टीकमगढ़ स्टेशन से नई रेल सेवा के रूप में गाड़ी सं 04120, दैनिक अनारक्षित स्पेशल का खजुराहो के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना कर शुभारंभ किया गया ।
• 06 मई को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने झांसी मंडल परिक्षेत्र के सांसदों के साथ बैठक कर उनसे प्राप्त अनमोल सुझाव प्राप्त किये |
• माह मई 2022 में ललितपुर-बिजरौठा रेल खंड (29.5 किमी) पर तीसरी लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण कर, संचालन हेतु खोला गया |
• माह मई में ही झाँसी स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 4/5 पर लिफ्ट लिफ्ट का संस्थापन कार्य पूर्ण किया गया |
• 18 मई को रेलमंत्री की उद्घोषणा उपरान्त मात्र एक माह में खजुराहो स्टेशन पर 350 मीटर का नवनिर्मित हाफ रैक पॉइंट तैयार कर स्थानीय व्यापारियों हेतु खोल दिया गया |
• माह अप्रैल 2022 में मंडल रेल चिकित्सालय तथा इलेक्ट्रिक लोको शेड पर 331 मेगा वाट क्षमता के सोलर पेनल का संस्थापन कार्य पूर्ण कर लिया गया |
• माह अप्रैल 2022 में ग्वालियर-बानमोर रेल खंड (19 किमी) पर तीसरी लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण कर, संचालन हेतु खोला गया |
• झाँसी स्टेशन पर ROMT मॉडल के अंतर्गत VIP वेटिंग रूम हेतु 5 वर्ष हेतु ठेका आबंटित किया गया, जिससे मंडल को आगामी 5 वर्ष में 2 करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्त हो सकेगा |
• मंडल द्वारा इस तिमाही में जन शिकायतों के निस्तारण समय में भी आयी है, मंडल को प्राप्त शिकायतों का औसतन निस्तारण समय पिछले वर्ष की तुलना में घटकर 47 मिनट रह गया है |

एक सवाल के जवाब में डीआरएम ने कहा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा दुरुस्त व फुटेज की समय समय पर समीक्षा कर उन्हें प्लेटफार्म की व्यवस्था दुरुस्त करने में उपयोगी बनाया जाएगा।

इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) विवेक मिश्र तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित उपस्थित रहे I मनोज कुमार सिंह जनसंपर्क अधिकारी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस का संचालन किया गया I