झांसी। आरपीएफ झांसी पोस्ट टीम द्वारा झांसी- मुस्तरा के मध्य गेट नंबर 117 समपार फाटक का बूम क्षतिग्रस्त कर भागे वाहन को चालक सहित पकड़ लिया।

दरअसल, 1 जुलाई को झांसी मुस्तरा के मध्य गेट नंबर 117 समपार फाटक को बंद किया जा रहा था तभी तेज रफ्तार होने के कारण उत्तर दिशा के बूम नीचे से गाड़ी क्रमांक UP 93 AD 7906 निकल गई और दक्षिण दिशा के बूम से गाड़ी टकरा गई जिसे बूम क्षतिग्रस्त हो गया था। आरपीएफ द्वारा मौके से भागी गाड़ी व चालक की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आरपीएफ झांसी पोस्ट पर तैनात उपनिरीक्षक सतीश लाठर हमराह स0उ0नि0 वी. डी. सैनी, आ0 साहिल ने मुखबिर की सूचना पर बीकेडी चौराहा ग्वालियर रोड के पास घेराबंदी कर बूम क्षतिग्रस्त कर भागी गाड़ी UP 93 AD 7906 व उसके चालक को पकड़ लिया।

पूछने पर चालक ने अपना नाम और पता राहुल प्रजापति निवासी गल्ला मंडी रोड डडियापुरा थाना कोतवाली जिला झांसी बताया। उक्त आरोपी व वाहन को आरपीएफ पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर साथ लाया गया। पोस्ट पर विधिक कार्रवाई कर उक्त आरोपी को ACJM(R) झांसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने उक्त आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार झांसी भेज दिया।