झांसी। बुधवार को कार्मिक शाखा के मीटिंग हाल में Cyber Crime पर सेमिनार का आयोजन किया गया।सेमिनार में Cyber Crime Jhansi की टीम द्वारा Cyber Crime के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई और सभी कर्मचारियों को साइबर क्राइम से बचने हेतु जानकारी प्रदान की गई ।

उक्त सेमिनार में सभी को ऑनलाइन mobile app , Facebook, UPI, Gift, Lottery आदि के द्वारा हो रहे साइबर क्राइम से सतर्क रहने और ऐसे किसी भी ऑनलाइन लिंक में अपनी निजी जानकारी शेयर न करने जैसे तथ्यों पर जानकारी प्रदान की गई । इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक दिनेश वर्मा , वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ,मंडल कार्मिक अधिकारी जी पी मिश्रा, सहायक कार्मिक अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं Cyber Crime झांसी की टीम और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।