36 सौ किग्रा लहन नष्ट, 90 लिटर कच्ची शराब बरामद
झांसी। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी व उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार, झांसी एसके राय के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 शिशुपाल सिंह, आबकारी निरीक्षक एस.एस.एफ.ए झांसी अमित कुमार, प्रशासनिक अधिकारी व थाना बरुआसागर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कबूतरा डेरा लक्ष्मणपुरा व मंसल माता मंदिर के पास बरुआसागर में तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 प्रेमनारायण निरंजन, प्रशासनिक अधिकारी व थाना पूँछ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कबूतरा डेरा पूँछ में दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त डेरों पर प्लास्टिक के ड्रमों में भरे लगभग 3600 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया गया तथा 90 लीटर कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर थाना बरुआसागर व थाना पूँछ में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 03 अभियोग पंजीकृत कराये गये। आबकारी व पुलिस विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में अफरातफरी मच गई है।