झांसी। झांसी जिले के बरुआसागर थानान्तर्गत लल्ले की टोरिया निवासी कृष्णकांत की क्षेत्र में कृष्णा किराना स्टोर के नाम से दुकान है। विगत रात्रि रोज की तरह वह दुकान बंद कर घर चला गया। रात्रि में उसे पता चला कि उसकी दुकान में आग लगी है। सूचना मिलते ही उसने मौके पर पहुंच कर फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। आग को जब तक बुझाया जाता तब तक दुकान में रखा लाखों का माल जलकर स्वाहा गया। दुकानदार कृष्णकांत का आरोप है कि कई लोग उससे ईष्या करते है। आशंका है कि उन्होंने उसकी दुकान में आग लगाई है, क्यों कि दुकान के मिट्टी के तेल से भीगे बोरे पड़े हुए थे। मामले की जांच की जा रही है।

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाइट चौराहे पर बुधवार को सुबह एक ऑटो रिपेयर की दुकान के बाहर खड़ी एक्टिवा गाड़ी अचानक आग की लपटों में घिर गई। इस घटना से आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में गाड़ी में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया। गाड़ी में आग किन परिस्थितियों के चलते लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फायर बिग्रेड घटना के कारणों की जांच कर रही है।