झांसी। जनपद में नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के सामने करगुवां जी क्षेत्र में दिनदहाड़े घर के बाड़े में गोली से एक युवक की मौत हो गई। घटनास्थल से 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है, घटना हादसे और हत्या के बीच उलझी हुई है। दरअसल, करगुवा जी मंदिर के निकट निवासी 23 वर्षीय अनुराग यादव पुत्र कल्याण सिंह के घर से गोली चलने की आवाज के चीख-पुकार से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। आनन-फानन में घर के बाड़े में रक्तरंजित हालत में घायल पड़े अनुराग का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया, किंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर चौकी विवि पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जांच पड़ताल में मृतक के शरीर के पास 315 बोर का तमंचा पड़ा मिला। पूछताछ में जानकारी मिली कि अनुराग की शादी तय हो गई थी, जल्दी उसकी शादी होनी थी। ऐसे में जहां बांध जानवर बांधे जाते हैं, उस बाडे में जाकर अनुराग ने खुद को गोली मार ली या किसी और ने उसकी जान ले ली पहेली बना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

झांसी की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के ओरछा थाना अंतर्गत चकरपुर में स्थित लथेसरा गांव में रहने वाला भईयन यादव आज सुबह अपने खेत पर पानी दे रहा था। तभी दर्जन भर दबंग वहां आए और उसे गाली गलौज करते हुए उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बन्दूक से निकल रही गोलियों से खुद को बचाने के लिए उसने दौड़ लगा दी। हमलावर उसके पीछे दौड़ते हुए पूरे इलाके में दहशत फैलाते हुए फायरिंग करते रहे। इस घटनाक्रम में दो गोलियां उसे लग गई और वह घायल हो कर जमीन पर गिर पड़ा। हमलावर मौके से भाग निकले। इधर, सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुुंचा। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया। घायल के परिजनों का आरोप है कि हमलवारों ने पुरानी रंजिश के चलते यह घटना को अंजाम दिया है।