झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा इलाइट चौराहे पर तांडव वेब सीरीज के माध्यम से हिंदू देवी देवताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में अमेजॉन प्राइम, तांडव वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर और मुख्य कलाकार सैफ अली खान का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया। इसके पूर्व अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा पुतले को लेकर अभाविप कार्यालय से इलाइट चौराहे तक मार्च कर तांडव वेब सीरीज से संबंधित सभी के विरुद्ध नारेबाजी की गई । अभाविप विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने कहा की तांडव वेब सीरीज में हिंदू देवताओं का गलत तरीके से मंचन एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री की गरिमा और समाज के विरुद्ध सामग्री मनोरंजन के नाम पर परोसी गई है। सरकार से अनुरोध है कि तुरंत इस वेब सीरीज को अमेजन प्राइम से हटाया जाए एवं संबंधित लोगों को कठोर सजा दी जाए जिससे आगे इस प्रकार की गतिविधियों पर लगाम लग सके। विगत कई वर्षों से कई वेब सीरीज हिंदू धर्म की नकारात्मक छवि प्रस्तुत करती आ रही है. अब समय आ गया है की इनकी सामग्री को सेंसरशिप के अंतर्गत लाया जाए। इस अवसर पर प्रान्त सह मंत्री वेद श्रीवास्तव विभाग सह संयोजक मनेंद्र गौर, प्रान्त एग्रिविजन प्रमुख सुधीर यादव, जिला संयोजक अर्चित सोनी, छात्रा विस्तारक शिरोमणि लोधी, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य आशुतोष मिश्रा, महानगर उपाध्यक्ष उदय राजपूत, विकास नायक जयदीप सोनी, अखिल उत्तम, हिमांशु राय, जयवर्धन, , सिद्धान्त मिश्रा, अमृत राज, हिमांशु पाल, अभिषेक, अतुल,आस्तिक उपस्थित रहे।