झांसी। “लगातार ध्यानाकर्षण के बाबजूद न्यायोचित माँगों/ज्वलंत समस्याओं के निराकरण न करने के कारण झाँसी मंडल के अंतर्गत तीनों जनपदों क्रमश: झाँसी, जालौन व ललितपुर के समस्त अवर अभियंता/प्रोन्नत अभियंता 48 घंटे के दो दिवसीय क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं ”।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओ की न्यायोचित ज्वंलन्त मांगों व समस्याओं का निराकरण न किए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व से प्रस्तावित कार्यक्रम के तृतीय चरण में 7 सितंबर से लगातार नियमानुसार कार्य आंदोलन करते हुए माँगों व समस्याओं के प्रति ध्यानाकर्षण के बाबजूद न्यायोचित माँगों/ज्वलंत समस्याओं के निराकरण न करने के कारण झाँसी मंडल के अंतर्गत तीनों जनपदों क्रमश: झाँसी, जालौन व ललितपुर के समस्त “अवर अभियंता/प्रोन्नत अभियंता 48 घंटे का दो दिवसीय क्रमिक अनशन” माताटीला हाईडिल कॉलोनी स्थित मुख्य अभियंता(वितरण) कार्यालय, झाँसी पर इ॰ आर॰के त्रिवेदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIFOPDE के द्वारा शुरू कराया गया।
सभा को संबोधित करते हुए इ॰ आर॰के त्रिवेदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIFOPDE ने कहा सन 2020 कोरोना महामारी के बीच ऊर्जा विभाग में कार्यरत सभी अवर अभियंता प्रोन्नत साथियों ने जान की परवाह न कर बेहतर उपभोक्ता सेवा हेतु दिन-रात कार्य किया यह संगठन हमेशा से ही बेहतर उपभोक्ता सेवा और कारपोरेशन के हित में कार्य कर रहा है। चाहे निजीकरण का मामला हो या अन्य अवर अभियंता साथियों से संबंधित समस्याएं हों प्रत्येक जनपद में प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक सदस्य केंद्र के आव्हान पर संघर्ष के लिए एकजुट रहता है और अब आंदोलन विकराल रूप ले चुका है। एक एक सदस्य जागरूक है और अपनी जायज माँग के स्वयं आंदोलनरत है। संगठन की अतिमहत्वपूर्ण माँग ए॰सी॰पी॰ दीर्घा में आने वाले नान फंक्शनल ग्रेड वेतन 4800/- के वेतनमान को ए॰सी॰पी॰ दीर्घा से विलोपित कर प्रथम समयबद्ध वेतन मान ग्रेड-पे 5400/- व ग्रेड-पे 4600/- को 6वें वेतन की प्रभावी तिथि 1 जनवरी 2006 को पूर्व में सहमतियाँ बनने के बाद भी लागू ना किया जाना उच्च प्रबंधन की वादा खिलाफी व तानाशाहपूर्ण रवैया को दिखाता है, जो कि अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ध्यानाकर्षण सभा को सम्बोधित करते हुए इ॰ संजीव प्रभाकर, क्षेत्रीय अध्यक्ष झाँसी क्षेत्र ने कहा कि विद्युत व्यवस्था के संचालन व राजस्व वसूली में जूनियर इंजीनियर एवं प्रोन्नत अभियंताओं की महती भूमिका है। जाड़ा गर्मी बरसात में मौसम की परवाह किए बिना यह संवर्ग दिन रात 24 घंटे विद्युत उत्पादन, पारेषण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति के कार्य करता रहता है। आज से शुरू हुए दो-दिवसीय 48 घंटे के ध्यानाकर्षण क्रमिक अनशन के बाद भी अगर ऊर्जा का शीर्ष प्रबंधन नही जागा तो आंदोलन के अगले चरण में 27 सितंबर-2021 से ऊर्जा विभाग मुख्यालय शक्ति भवन, लखनऊ पर शीर्ष प्रबंधन के समक्ष अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन हेतु बाध्य होगा।
ध्यानाकर्षण सामूहिक उपवास विरोध सभा में झाँसी क्षेत्र के पर्यवेक्षक इ॰ अखिलेश वर्मा, सहायक अभियंता इ॰ मुकेश चौरसिया, इ॰ मनोज सोनी, इ॰ दिनेश मौर्या, इ॰ अनिल सागर, इ॰ देवी सिंह, इ॰आर॰पी॰सिंह, इ॰ संजय कुमार, इ॰ अशोक मौर्य, इ॰ अक्षय कुमार, इ॰ शिव कुमार कुशवाहा, इ॰ महेश चंद्र, अवर अभियंता इ॰ जगजीत सिंह, इ॰ अमित सक्सैना, इ॰ मोहित कुमार, इं बलराम, इं एम॰एम॰सिद्दीकी, इं आर॰एन॰ शाक्य, इं विक्रम, इं पुष्पेंद्र, इं हरिओम कुशवाह, इं सोहेल सिद्धकी, इं अखिलेश त्रिपाठी, इ. राजीव श्रीवास, इ.रितिक गुप्ता, इ.शैलेन्द्र कुमार, इ.राम कुमार, इ.सुमित साहू, इ॰ नेहा पांडेय, इ॰ बृजेंद्र पाल, इ॰ राम बहादुर, इ॰ धर्मेंद्र प्रजापति, इ॰ उमेश चंद्रा, इ॰ हरप्रसाद, इ॰ चंद्रशेखर, इ॰निश्चय वर्मा, इ॰ अभिलाष, इ॰ के॰के॰ वर्मा, इ ॰ त्रिलोकी, इ॰ उमेश राजन, इ॰ सुरेंद्र सिंह, इ॰ परमेश्वर गोराई, इ॰ चन्द्रभान, इ॰ सुमित साहू, इ॰ पूजा, इ॰ सुमन, इ॰ दीपा, इ॰ नेहा, इ॰ शालिनी, इ॰ संजीव, इ॰ अमित, इ॰ सुमित, इ॰ नवनीत, इ॰ सतीश, इ॰ शैलेंद्र, इ॰ दीपक, इ॰ जगदीश, इ॰ राजेंद्र, इ॰ गुलाब, इ॰ जितेंद्र, इ॰ पूनम, इ॰ कुसुम, इ॰ रोहित, इ॰ अब्दुल अज़ीम, इ॰ माहेश्वरी दीन, इ॰ राहुल साहू, इ॰ नवीन, इ॰ अशोक कुमार, इ॰ कृष्णकांत, इ॰ सुरेंद्र सिंह, इ॰दीपक, इ॰ रामकुमार, इ॰ चंद्रप्रकाश, इ॰ सदागुरु शरण आदि समस्त सदस्य उपस्थित रहे। ध्यानाकर्षण सामूहिक उपवास विरोध सभा की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष इ॰ संजीव प्रभाकर ने की व संचालन क्षेत्रीय सचिव इ॰ अमित कुमार सक्सैना ने किया।