झांसी। NCRES ग्वालियर लाइन शाखा की प्रबंध समिति सभा का आयोजन मां पीतांबरा की नगरी दतिया में किया गया। इससे पूर्व केंद्रीय एवं मंडलीय पदाधिकारियों ने इंजीनियरिंग गेट (LC-370,377), स्टेशनों (KRQ,CIRL,DATIA) एवं यूनिट नं (24,25,26,27) के ट्रैकमेंटेनरों के कार्यस्थल पर जाकर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं निस्तारण करने का पूर्ण भरोसा दिलाया।

इस सभा में केंद्रीय एवं मंडलीय पदाधिकारियों में वी•जी गौतम ( केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष), भानु प्रताप सिंह चंदेल (मंडल सचिव NCRES-JHS), विवेक चड्डा ( मंडल संगठन सचिव), टी•पी सिंह (मंडल कोषाध्यक्ष) एवं शाखा अध्यक्ष आर•सी• वर्मा, शाखा उपाध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा, रुपेश वर्मा, शाखा सहायक सचिव जे•पी•राजपूत, आर•सी• दांगी एवं यूथ पदाधिकारियों में राजू कुशवाहा, कुलदीप राजपूत, दीपक पाल, राजेश बागला, मनोज परिहार, मंसाराम, ठाकुरदास, राकेश कुमार के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में ट्रैकमेंटेनर, पॉइंट्स मैन उपस्थित रहे।