झांसी। सोमवार को झांसी सहित प्रदेश भर में योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान किए जाने के बाद अब सपा उसके विरोध में उतर आई है। झांसी में सपा के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने मोर्चा संभाला और मीडिया को बुला कर भाजपा की मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की झूठी उपलब्धियां बताकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। योगीराज में संत महात्मा सुरक्षित नहीं, कोरोना काल मे सत्ता पक्ष के लोगों ने कोई कार्य नहीं किया। ऑक्सीजन, दवाई, अस्पताल की कमी के कारण लोग मरते रहे लेकिन यह लोग झूठी वाह वाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता समझ रही है और उसने मन बना लिया है परिवर्तन का, निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है ।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को जनता ने चुना था कि प्रदेश में कोई कार्य होगा, लेकिन उन्होंने सपा सरकार के कार्यों को अपना बताकर केवल शिलान्यास का शिलान्यास किया। द्वेष भावना से सत्ता पक्ष के लोगों ने झांसी मेडिकल कॉलेज में तैयार समाजवादी समय का 500 बैडों के अस्पताल मे कोई व्यवस्था नहीं की। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल शहरों और योजनाओं के नाम बदले । सपा सरकार के विकास कार्य जनता के सामने दिख रहे हैं, व्यापारियों के साथ लगातार अन्याय अत्याचार हो रहे हैं, लगभग साढ़े चार वर्ष में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, पूर्व मंत्री अजय सूद, वरिष्ठ नेता उमा शंकर यादव, आरिफ खान, ज्ञान कुशवाहा, अल्ताफ रिज़वी, अरमान शेख, शकील खान , अजय चड्डा, प्रिन्स भुसारी, अरविंद वर्मा, ज़ीशान खान, नौसाद खान, अमित खटीक, राहुल मिश्रा, चंदन खटीक, विक्रम खटीक के पी यादव मौजूद रहे।