शत-प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा कोरोना टीका – डीएम

प्रथम चरण के तीसरे दौर का आज 12 केंद्रों में होगा टीकाकरण

झांसी। स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण हेतु जिला स्वास्थ्य समिति झाँसी द्वारा सेंटर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से कोविड अनुकूल व्यवहार और टीकाकरण पर मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि प्रथम चरण के पहले दौर में 75 और दूसरे दौर में 58 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ है। उन्होंने 28 जनवरी को टीकाकरण सौ प्रतिशत तक पहुंचाने मे सहयोग की अपेक्षा की साथ स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि 28 जनवरी को होने वाले तीसरे दौर में शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें ताकि वैक्सीन जब आमजन तक पहुंचे तो किसी को वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की शंका न हो।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए जिलाधिकारी ने कहा कि अभी प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीन हेल्थ केयर वर्कर्स, दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स और तीसरे चरण में 50 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। अभी तक जितने भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैक्सीन लगी है, किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रविशंकर ने कोरोना टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविन एप में लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन होता है। टीकाकरण से एक दिन पूर्व मोबाइल पर मैसेज आता है। टीकाकरण के लिए लाभार्थी को एक पहचान पत्र के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचना होता है।
“सीएमओ ने साझा किया अपना अनुभव –
वर्कशॉप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीके निगम कोमार्बिड (किसी अन्य बीमारी से ग्रसित रहने वाला) के बावजूद 22 जनवरी को उन्होंने कोरोना वैक्सीन ली। अपने अनुभव साझा करते हुए सीएमओ ने कहा कि उन्हें एक बार भी इस बात का ख्याल नहीं आया कि वैक्सीन लेने से कोई दिक्कत हो सकती है। वैक्सीन लेने के बाद से लेकर अब तक वह वैसा ही महसूस कर रहे हैं, जैसा पहले महसूस करते रहे हैं।
12 केंद्रों में आज होगा तीसरे दौर का टीकाकरण-
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि 28 जनवरी को जनपद में राजकीय पैरा मेडिकल ट्रेनिंग कॉलेज में 7, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में 4, जिला क्षय रोग नियंत्रण इकाई में एक, जिला चिकित्सालय झांसी में 2, सीएचसी बबीना में 3, बरुआसागर, बंगरा, बामौर, चिरगांव, गुरसहांय, मऊरानीपुर और मोंठ में 2-2 सत्रों सहित कुल 31 सत्र में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार 29 जनवरी को 15 स्थानों पर 25 सत्र में टीकाकरण होगा। जबकि 4 फरवरी को कुल तीन स्थानों पर नौ सत्रों में टीकाकरण कराया जाएगा।