झांसी। झांसी स्टेशन के ई केबिन/सीपरी पुल के निकट झांसी यार्ड किमी नं. 1128/22 पर शुक्रवार को सुबह गाड़ी सं. 02534 पुष्पक एक्सप्रेस से गिर कर एक यात्री गंभीर रूप से घायल होकर एम्बुलेेंस के इंतजार में तड़पता रहा। जीआरपी व आरपीएफ असहाय नजर आई। सूचना मिलने पर डिप्टी एस एस व रेलवे चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे। चिकित्सक ने घायल का परीक्षण किया और मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी। इसके बाद एम्बुलेंस बुलाने के प्रयास शुरू हो गये। कई घंटे बाद एंबुलेंस के पहुंचने पर घायल को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यात्री के जेब में से डायरी निकाल कर जांच पड़ताल की गई तो उसमें यात्री का नाम समीम लिखा हुआ मिला। तथा अन्य लिखे गए मोबाइल नं. 9198857462 पर संपर्क करने पर बताया गया कि वह नूरे खान गाड़ी सं. 02534 पुष्पक एक्स. से यात्रा कर रहा है तथा समीम खान उसके साथ यात्रा कर रहा था। यात्री नूरे खान को बताया गया कि झाँसी निकलते ही आपके साथी गाड़ी से गिर गए है जो वर्तमान में बेहोशी कि अवस्था में है। इन्हें इलाज हेतु मेडिकल कालेज झाँसी ले जाया जा रहा है।. बाद एम्बुलेंस से उक्त घायल यात्री समीम खान निवासी ग्राम देवी पुरा जिला बहराइच को लेकर जीआरपी स्टाफ के साथ मेडिकल कालेज झाँसी के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया. जहाँ सिविल डाक्टर दिनेश राजपूत के द्वारा इलाज किया गया।