झांसी/बंगरा। जिला झांसी में सरकार द्वारा संचालित निशुल्क 108 एम्बुलेंस स्टाफ द्वारा एक बार फिर सुरक्षित डिलेवरी करवाई गई तो परिवार खुशियों से झूम उठा और स्टाफ का हृदय से आभार व्यक्त किया।

यह मामला बंगरा ब्लॉक के पचौरा का है जहां पर शीला देवी पत्नी कमलेश को प्रसव पीड़ा होने पर उनके द्वारा 108 पर फोन करके एम्बुलेंस बुलाई गई। एम्बुलेंस जब ग्राम पचौरा स्थित महिला के निवास पर पहुंची तो और अधिक प्रसव पीड़ा हुई जिससे एम्बुलेंस में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अर्जुन सिंह ने घर पर ही महिला की सुरक्षित डिलेवरी करवाई और फिर बच्चे सहित महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। इस दौरान एम्बुलेंस चालक अरविंद मौजूद रहे।नीलेश कुमार चतुर्वेदी प्रभारी 108/102 एम्बुलेंस सर्विस झांसी ने बताया कि उक्त उत्कृष्ट कार्य के लिए एंबुलेंस स्टाफ बधाई के पात्र हैं जिन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा।