मंडल रेल प्रबंधक द्वारा झाँसी-धौलपुर रेल खंड का निरीक्षण
झांसी। सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा धौलपुर-झाँसी खंड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अपने दौरे में मुरैना, बिरलानगर, ग्वालियर, डबरा, दतिया स्टेशन के सघन निरीक्षण के साथ साथ तीसरी लाइन से सम्बंधित निर्माण व संस्थापन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री माथुर ने गेट संख्या-402, 428, 435 के साथ-साथ माइनर ब्रिज तथा नव स्थापित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया I
ग्वालियर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्हौने रनिंग रूम तथा ड्राईवर लॉबी का निरीक्षण के साथं-साथ उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा उनकी बेहतरी हेतु निर्देश दिए I श्री माथुर द्वारा निरीक्षण के दौरान धौलपुर-झाँसी खंड से जुड़े विकास कार्यों पर सम्बंधित अधिकारीयों के साथ विचार विमर्श किया एवं कार्यों को समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए I निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल अभियंता (मध्य) भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता(उत्तर) गुंजन श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर अमित गोयल तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त अलोक कुमार सहित अन्य अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने स्टाफ से मुलाकात की और कोविड-19 के इस संकट कालीन दौर में संक्रमण से बचने हेतु, ढिलाई न बरतने तथा और भी सावधानी की आवश्यकता से अवगत कराया।