झाँसी मंडल द्वारा माल लदान व राजस्व अर्जन में पुनः उत्कृष्ट प्रदर्शन 

झांसी। उमरे का झाँसी मंडल कोविड-19 के दौरान विषम परिस्थितियों के बावजूद निरन्तर उपलब्धियों की नई सीढि़यां चढ़ता जा रहा है। मंडल द्वारा माह जनवरी 2021 में 11846 वैगन पर 677982.29 टन वजन लदान करते हुए 72,78,49,341 रुपए का राजस्व अर्जित किया गया, जो की पिछले वर्ष माह जनवरी 2020 में 10460 वैगन 573592 टन वजन व 54,70,74,985 रुपए की तुलना में वैगनों की संख्या में 13.25% वजन में 18.19% तथा राजस्व अर्जन में 33.04 % की बढ़ोतरी दर्ज की गई I इसके अतिरिक्त मंडल द्वारा पिछले वर्ष माह जून-20, अक्टूबर 2020नवंबर 2020 तथा दिसम्बर – 2020 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड लदान तथा राजस्व अर्जित किया गया I

मंडल की यह उपलब्धि इस संदर्भ में और अधिक उल्लेखनीय हो जाती है कि इस मंडल रेल के परिधि में रेलवे की माल लदान में मुख्यतः योगदान करने वाले प्राकृतिक संसाधन जैसे कोयला या लौह अयस्क आदि नहीं पाये जाते हैं। बिज़नस डेवलपमेंट यूनिट के प्रयासों से मंडल के नए क्षेत्र राजस्व अर्जन हेतु तैयार किये गए हैं, जिनमें टीकमगढ़ माल गोदाम से खाद्यान लदान, उदयपुरा से फ्लाई एश, बांदा स्टेशन से सैंड तथा झाँसी मंडल के विभिन्न माल गोदामों से बांग्लादेश को खाद्यान तथा खली आदि भेजा जाना शामिल है I     

मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर का मार्गदर्शन एवं बिज़नस डेवलपमेंट यूनिट के प्रयासों तथा अधीनस्थों का सराहनीय प्रयास उत्कृष्ट आंकड़ों में परलक्षित हो रहा है I उक्त प्रयासों का ही प्रतिफल है कि वर्तमान ग्राहकों द्वारा प्रेरित होकर अधिक माल लदान जा रहा है ।