– श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा.लि. द्वारा आयोजित भगवान धनवन्तरी जयन्ती समारोह

झांसी I श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा०लि० द्वारा श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के नये स्टेडियम हाल में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एव स्वास्थ्य समारोह का आयोजित किया गया। सर्वप्रथम धनवन्तरि की पूजा-अर्चना शास्त्रोक्त विधि विधान से वैद्यनाथ प्रतिष्ठान ज्वाईंट मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग शर्मा, कार्यकारी निदेशक सर्व श्री अतुल शर्मा तथा अभिनव गौड़, प्रशांत शर्मा ने की।

समारोह में आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए डा0 के.के. सिजौरिया (ग्वालियर), डॉ. के.के. शर्मा (मऊरानीपुर), डॉ. अशोक कुमार (लखनऊ), डॉ. एम.के. पाण्डेय (कानपुर), डॉ. उदयभान सिंह (कानपुर),  डॉ. संजय सिंह (झांसी) डॉ. अनिल कुमार गुप्ता (ग्वालियर), डॉ. साधना गुप्ता (ग्वालियर) को प्रशस्ति पत्र, भगवान धन्वन्तरि जी का चित्र, श्रीफल, शॉल आदि प्रदान कर प्रतिष्ठान के ज्वाइण्ट मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सांसद झाँसी झाँसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विद्वान वैद्यों ने आयुर्वेदिक औषधि का निर्माण और आयुर्वेद के उत्थान प्रचार के लिये प्रति समर्पित भावना के लिये श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा०लि० की प्रशंसा करते हुये आयुर्वेद के उत्थान में आज की भागम-भाग जिन्दगी में स्वस्थ व निरोग रहने आदि विषयों पर अपने विचार प्रकट करते हुये बैद्यनाथ की सराहना की। प्रतिष्ठान द्वारा स्वास्थ्य प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया I सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश की पूर्ण जानकारी प्रदर्शित की गयी और स्वस्थ रहने से सम्बन्धित जिनमें जन-मानस को शाहर-विहार, ऋतुचर्या खान-पान आदि के प्रति सजग रह कर स्वस्थ रहने अनेकों उपयोगी साहित्य विवरण किया गया जिसको लोगों ने खूब सराहा और तारीफ की। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुर्वेदिक कॉलेज झाँसी के प्रधानाचार्य डा0 डॉ. आर.के. राठौर ने की I