झांसी। नवाबाद पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोचने में सफलता हासिल कर उनके कब्जे से दो दुकानों से चुराया गया माल बरामद कर लिया।

थाना नवाबाद में मीडिया को नगर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 28/ 29 जनवरी की रात में सी पी मिशन कंपाउंड निवासी आशीष अग्रवाल की आंतिया तालाब स्थित आशीष ट्रेडर्स दुकान का ताला तोड़कर चोर 22 पेटी वेल्डिंग रॉड, एक वेल्डिंग मशीन, 2 पेटी ब्लेड कटर आदि चुरा ले गए थे। इसके अलावा 30 जनवरी को औद्योगिक संस्थान ग्वालियर रोड निवासी अमित अग्रवाल की ग्वालियर रोड स्थित फैक्ट्री से 90 पेटी वेल्डिंग रॉड तथा वेल्डिंग संबंधी अन्य हार्डवेयर का सामान चुराया गया था।

पुलिस को तभी से इस घटना के आरोपियों की तलाश थी। कल रात पुलिस जब गश्त पर थी, तभी सूचना मिली कि शातिर चोरों का एक गिरोह शहर में रुक कर दुकानों में नकाब लगाकर चोरी की घटनाएं कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने भगवंतपुरा तिराहे पर घेरा बंदी कर तीन युवकों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने अपने नाम गोलू उर्फ हसीब निवासी मढ़िया, आसिफ उर्फ इम्मू निवासी जतारा तथा शिबू निवासी जतारा बताए। पकड़े गए आरोपियों के पास से 26 पेटी वेल्डिंग रॉड, 2 पेटी ब्लेड कटर, ड्रिल मशीन, लोहा कटर मशीन आदि बरामद की गई। आरोपियों को दबोचने वाली टीम में इंस्पेक्टर नवाबाद ए के सिंह, उप निरीक्षक अनुराग अवस्थी, धर्मेंद्र कुमार, बाली सिंह, हेड कांस्टेबल कलीम, कांस्टेबल धारा सिंह आदि उपस्थित रहे।