लाखों रुपए के कर्ज से सूदखोरों से था परेशान
झांसी। जनपद में थाना मऊरानीपुर कोतवाली के लाङगंज निवासी प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी का पुत्र सोमवार को रहस्यमय ढंग से अचानक से लापता हो गया है। युवक पर करीब पचास लाख रुपये का कर्ज बताया जा रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि मऊरानीपुर के रानीपुर में संतोष गुप्ता कपड़े के बड़े कारोबारी हैं। उनका 36 साल का  पुत्र सचिन एक फरवरी शाम करीब छह बजे से अचानक लापता हो गया। व्यापारी परिवार को उस समय चिंता हुई जब वह दूसरे दिन भी वह घर वापस नहीं लौटा। सचिन के दोनों फोन भी स्विच ऑफ मिले। उन्होंने रिश्तेदारी में तलाश शुरू की लेकिन, उसका पता नहीं चला। व्यापारी संतोष ने पुलिस को अपहरण की आशंका जताई है। इधर, पुलिस के मुताबिक सचिन को आईपीएल एवं सट्टेबाजी का शौक था। जिनमें वह काफी रुपये हार चुका। कुछ वर्ष पहले उस पर करीब 70 लाख रुपये कर्ज चढ़ गया। परिजनों ने किसी तरह 20 लाख रुपये में समझौता करा दिया। लेकिन सचिन ने बाद में भी सट्टा खेलना जारी रखा। इस वजह से उस पर फिर कई लाखों का कर्ज हो गया। जिसे वह वापस नहीं कर पा रहा था। परिजनों का कहना है रकम वसूलने के लिए सूदखोर लगातार उसे परेशान वह माााीट कर रहे थे। सूदखोरों ने ब्लैंक चेक एवं अन्य दस्तावेज भी ले लिए थे। कई दिनों से सचिन को सूदखोर घमकी भी दे रहे थे। इंस्पेक्टर मऊरानीपुर के मुताबिक मामला दर्ज करके युवक की तलाश आरंभ कर दी गई है।