– विश्व फोटोग्राफी दिवस पर सम्मानित हुए झांसी के प्रमुख प्रेस फोटोग्राफर
झांसी। विश्व फोटो ग्राफी दिवस पर झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा द्वारा झांसी के दस प्रमुख फोटोग्राफर को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आगामी वर्ष से यह समारोह फोटोग्राफर स्व. सतीश साहनी के नाम पर शुरू करने की घोषणा की गई।
झांसी मीडिया क्लब झांसी के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में आयोजित सम्मान समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा सहित पत्रकारों ने अमर शहीद पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने पत्रकार व फोटोग्राफर को एक ही गाड़ी के दो पहियों की संज्ञा देते हुए कहा कि फोटोग्राफर का काम वास्तव में जोखिम भरा है। फोटोग्राफर की एक सटीक क्लिक यादगार बन जाती है। झांसी मीडिया क्लब द्वारा फोटो ग्राफर को सम्मानित करने की परम्परा शुरू करना सराहनीय कार्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह हमेशा की तरह पत्रकारों व फोटोग्राफर के साथ हैं।
प्रारंभ में मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा का स्वागत झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा सहित पत्रकारों ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, रिपु सूदन नामदेव, शशांक त्रिपाठी, शकील अली हासमी, रवि शर्मा, विष्णु दुबे, कुंदन सोलंकी ने संबोधित कर पत्रकार व फोटोग्राफर को एक दूसरे का पूरक बताया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रेस फोटो ग्राफर प्रभात साहनी, नंदकिशोर, रानू साहू, प्रदीप कुमार, आशीष दुबे, अख्तर खान, विजय कुशवाह, धर्मेंद्र लांबा को शॉल श्री फल भेंट कर पगड़ी पहना कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान पत्रकार राजेश चोरसिया, भूपेंद्र रायकवार, बृजेश साहू, अतुल वर्मा, नवीन यादव, धीरज शिवहरे, अमित रावत, रोहित झा, कलाम कुरैशी, राकेश शर्मा, पंकज भारती, राहुल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, राहुल कोस्टा, राहुल उपाध्याय, मुकेश तिवारी आदि बड़ी संख्या में पत्रकार व फोटोग्राफर आदि उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू ने किया।














