– प्रेम प्रसंग के इर्दगिर्द घूम रही कहानी, मृतका का प्रेमी हिरासत में
झांसी। जनपद के थाना टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत महेबा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सुबह एक मंदिर के सामने किशोरी की जली लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है।
सूचना पर झांसी मुख्यालय से डीआईजी, एसएसपी एवं अन्य अधिकारी गण द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया, फॉरेन्सिक, एवं डॉगस्क्वाड टीम द्वारा साक्ष्य संकलित करने के साथ ही एक आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।
दरअसल, महेबा गांव में बने मंदिर में शुक्रवार को सुबह कुछ महिलाएं पूजा के लिए मंदिर गईं तो पास में ही एक लड़की की जली लाश पड़ी नजर आयी। इसकी सूचना महिलाओं ने गांव में दी तो बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुँच गए। शव की शिनाख्त सुखनन्दन यादव की पुत्री अंजू के रूप में की गयी। लाश के जले होने और पास में पेट्रोल की बोतल पड़ी होने से मामला गम्भीर हो गया।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन पाण्डेय मौके पर पहुँच गए और ग्रामीणों व परिवार वालों से बात की। परिजनों ने गांव के एक युवक पर लड़की की हत्या का आरोप लगाया है। बताया गया कि युवक का मृतका से प्रेमप्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक का पिछले दो-तीन वर्षों से अंजू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक की कुछ समय पूर्व सगाई हो गयी थी। इसके बाद से उसने अंजू से मिलना कम कर दिया था। जिससे अंजू क्षुब्ध रहने लगी थी। अब पुलिस जांच में ही स्पष्ट हो सकेगा कि लड़की ने खुद यह कदम उठाया या फिर उसकी जलाकर हत्या की गई है।
पुलिस ने बताया कि घरवालों द्वारा गांव के ही एक युवक के विरुद्ध तहरीर दी गई है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना टोडी फतेहपुर में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर पूंछतांछ एवं विधिक कार्यवाही कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र ही घटना का रहस्योद्घाटन हो जाएगा।










