झांसी। जिले में नवाबाद थाना क्षेत्र में सक्रिय उठाईगीरे, टप्पेबाजों से जनता परेशान हैं। नवाबाद क्षेत्र में ही गुरुवार को भूमि संरक्षण विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी के साथ सीबीआई अधिकारी बनकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया गया।

थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत शिवाजीनगर निवासी भूमि संरक्षण विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी जानकी प्रसाद गुरुवार शाम लगभग 4.30 बजे स्कूटी से मंडी चौकी के सामने फल खरीदने गए थे। फल खरीदने के बाद जैसे ही वह आगे निकले थोड़ी दूर चलकर एक युवक ने आवाज देकर रोक लिया। उसने बताया कि आजकल झाँसी में चोरी, लूट की घटनाएं हो रही हैं, तुमने ने जो अंगूठी व चैन पहनी है उसे उतारो, जांच करनी है।

जानकी प्रसाद द्वारा पूछने पर उसने बताया वह सीबीआई से है। उस पर भरोसा कर अंगूठी, चैन देने के बाद एक युवक और आया और उसने कागज में अंगूठी व चैन दे दी और चले गए। संदेह होने पर कागज खोल कर देखा तो न अंगूठी थी और न चेन। पीड़ित ने मंडी चौकी पहुँचकर शिकायत कर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस अनभिज्ञ बनी हुई है और लीपापोती के प्रयास में है।