झांसी। मंगलवार रात झांसी के थाना मोंठ क्षेत्र अंतर्गत के खिरिया गांव में धौरी बाबा मंदिर के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामिया बदमाश भूपेंद्र ग्वाला निवासी प्रेमनगर गोली लगने से घायल हो गया।
बदमाश भूपेंद्र के खिलाफ गैंगस्टर समेत विभिन्न थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसे कई महीने से तलाश रही थी। घायल बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस समेत चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद हुई है।
दरअसल, मंगलवार रात स्वाॅट एवं मोंठ पुलिस को 25 हजार के इनामिया बदमाश भूपेंद्र ग्वाला के खिरिया के पास मौजूद होने का पता चला था। इस पर पुलिस टीमों ने बताए गए क्षेत्र की नाकेबंदी की। जैसे ही भूपेंद्र बाइक से वहां पहुंचा तो पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की। बचने के लिए बदमाश ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किए।
मुठभेड में पुलिस की एक गोली भूपेंद्र के बाएं पैर में लगने से वह बाइक से नीचे गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की बैटरी समेत तमंचा, कारतूस एवं चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक, मोंठ निवासी जफरुउद्दीन के घर में 26 मार्च को हुई चोरी मामले में भूपेंद्र का नाम सामने आया था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत नवाबाद थाने में गैंगस्टर समेत नौ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसे काफी समय से तलाश रही थी। पुलिस टीम में स्वॉट प्रभारी जितेंद्र तक्खर, मोंठ थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी समेत अन्य शामिल रहे।