झांसी/भिंड। 6 फरवरी को भिंड – सोनी स्टेशन के मध्य रेलवे अंडर ब्रिज (गेट नंबर 49/सी) वाले सड़क मार्ग में किसी अवरोध के कारण उक्त ब्रिज से होकर निकलने वाले वाहनों के लिए रास्ता बंद हो गया जिस पर एक बोलेरो पिक अप नम्बर एम पी 30जी 1341 का चालक बोलेरो को रेलवे ट्रैक के किनारे से चलाकर उक्त अंडर ब्रिज के पास पहुंचा जहां से नीचे उतरने का रास्ता नहीं होने के कारण ब्रिज पार करने ट्रैक के एकदम किनारे किमी नम्बर 1303/7-4 के पास 09.48 बजे पहुंचा की उसी समय ग्वालियर की तरफ से ट्रेन नम्बर 02125 इंटरसिटी एक्सप्रेस सामने से आ गई । उक्त वाहन के ट्रैक किनारे होने के कारण दुर्घटना से बचने के लिए गाड़ी के लोको पायलट ने गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद वाहन ट्रैक किनारे से हटने के बाद 10.06 बजे कुल 18 मिनट रुकने के बाद गंतव्य को रवाना हुई।
उक्त घटना के कारण रेल यातायात बाधित होने के अलावा अन्य कोई जान- माल की हानि नहीं हुई। उक्त घटना के जिम्मेदार वाहन चालक प्रदीप शाक्य पुत्र उम्मीद सिंह को मय वाहन आरपीएफ पोस्ट भिंड द्वारा हिरासत लेकर उसके विरूद्ध धारा 153, 174b रेलवे एक्ट का मामला पंजीकृत किया गया है।