झांसी। राज्य के नीति निर्देशक सिद्वान्त के अन्तर्गत सभी देश वासियों को समान अधिकार प्रदान किया गया। लिंग के आधार पर मजदूरी भुगतान में कोई भी भेदभाव नहीं किया जा सकता। समान कार्य करने की दशा में महिला
श्रमिक को भी समान मजदूरी का भुगतान करना होगा । उपरोक्त विचार राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार कानपुर व सहयोगी संस्था कलाम एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाईटी झांसी द्वारा आयोजित मदर इण्डिया कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में दो दिवसीय विशेष संगोष्ठी के उदघाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए हाजी उस्मान पूर्व कुलसचिव बी यू ने कहा कि श्रमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा समाज के कमजोर श्रमिकों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रभारी नीरज श्रीवास्तव वरिश्ठ शिक्षा अधिकारी ने संगोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि असंगठित श्रमिकों को श्रम कानूनों की जानकारी देना है।
इसके पूर्व स्वागत मोहम्मद फारूक एड ने किया। इस अवसर पर विनय सिजरिया डिवीजनल वार्डेन नागरिक सुरक्षा कोर, प्रवीण जैन, मोहम्मद जाहिद खान आदि उपस्थित रहे । आभार कलाम ऐजूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाईटी के प्रबन्धक शेख अरशद ने व्यक्त किया।