मजदूर दिलाने के नाम पर ठगी करता था छत्तीसगढ़ का गैंग 

झांसी। जनपद के बडागांव थाना पुलिस के चंगुल में अन्तर्प्रातीय टप्पेबाज गिरोह के 6 सदस्य लग गये। पुलिस ने उनके पास से 2 किलो 900 ग्राम गाँजा के साथ 4 छुरी एवं लोगो से टप्पेबाजी से हड़पे 45000 रूपये बरामद कर लिए।
झांसी एस एस पी दिनेश कुमार पी0 के निर्देशन में एस पी सिटी विवेक त्रिपाठी एवं सीओ सिटी हिमांशु गौरव के नेतृत्व में बडागांव थाना पुलिस ने टप्पेबाजी कर रूपये की वसूली करने बाले गिरोह को पकडकर पर्दाफाश किया। टप्पेबाजो के गिरोह ने 6 फरवरी को रामदुलारे यादव निवासी गोरखपुर से एक लाख अडसठ हजार व 16 फरवरी को शत्रुघन शाह निवासी समस्तीपुर (बिहार) से इकत्तीस हजार, 17 फरवरी को कैलाश प्रसाद त्यागी निवासी असवार जिला भिण्ड से अडतीस हजार रूपये विश्वास में लेकर मजदूर दिलाने के एवज मे लिये थे। टप्पेबाजों ने मजदूरों की व्यवस्था नहीं कराई। इसकी सूचना देने पर बडागाँव पुलिस ने सभी टप्पेबाजो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 26 फरवरी को बडागाँव पुलिस को डिमरौनी ग्राम के पहले क्रष्णा स्टोन क्रेशर के आगे से 6 टप्पेबाजो को पकडने मे सफलता मिली। तलाशी लेने पर इनके पास से टप्पेबाजी से हड़पे 45000 रूपये, 2 किलो 900 ग्राम गाँजा एवं 4 छुरी भी बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में इन्होंने अपने नाम रघुवीर सिंह मराबी निवासी ग्राम बेलहा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ), कालीचरन पाल निवासी ग्राम सैद नगर थाना कोटरा जिला (जालौन), रामचरन पोर्टे निवासी ग्राम बरभाटा थाना बेलगहना जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़), दरियाव उर्फ द्ररू गौड जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़), शिवनँन्दन सिंह पोर्ते वअर्जुन सिँह पोर्ते निवासी जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) बताया। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है कि गिरोह ने कितने शिकार बनाए हैं।