वर्तमान वित्तीय वर्ष के 11 महीनों में ही पिछले पूरे वित्तीय वर्ष से अधिक लोडिंग

प्रयागराज। मंडलों एवं मुख्यालय के सम्मलित प्रयास एवं महाप्रबंधक श्री विनय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में उत्तर मध्य रेलवे ने प्रारम्भिक माल लदान के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान बनाया है। उत्तर मध्य रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष के 11 महीनों में ही पिछले वित्तीय वर्ष में पूरे साल में किए गए माल लदान से अधिक लोडिंग कर लिया है। 27 फरवरी तक उत्तर मध्य रेलवे का प्रारम्भिक माल लदान 147.7 लाख टन है जो पिछले वित्तीय वर्ष में पूरे साल के 145.5 लाख टन माल लदान से अधिक है और पिछले साल फरवरी 2020 तक की समान अवधि में किए गए 135.7 लाख टन माल लदान से 12 लाख टन अधिक है ।इस वित्तीय वर्ष में अभी तक की गई लोडिंग में आगरा मण्डल द्वारा 41.7 लाख टन, झांसी द्वारा 62.8 लाख टन तथा प्रयागराज मण्डल द्वारा 43.2 लाख टन माल लदान किया गया है। इस वित्तीय वर्ष में प्रारम्भिक माल लदान से अब तक प्राप्त कुल राजस्व 1561.08 करोड़ रुपये है। उत्तर मध्य रेलवे चालू वित्त वर्ष के आखिरी महीने में इस प्रदर्शन में और बढ़ोत्तरी हेतु समेकित प्रयास कर रहा है।