बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में एनुअल स्पोर्ट्स मीट प्रारंभ

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में एनुअल स्पोर्ट्स मीट का औपचारिक उद्घाटन करते हुए झांसी विधायक रवि शर्मा ने कहा कि तन और मन के सामंजस्य से ही खेलों में सफलता मिल सकती है। जिस प्रकार से मलखंब एवं ताइक्वांडो के छात्रों द्वारा उद्घाटन समारोह में मनमोहक प्रस्तुति दी है इससे छात्रों की मेहनत दिखती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिट इंडिया और खेलो इंडिया मुहिम के परिणाम अब राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखने लगे हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए खेल भावना से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने कहां की खेल व्यक्तित्व और सामाजिक विकास का एक महत्वपूर्ण पहलू है। खेलों से छात्र एकाग्रता अनुशासन परिश्रम और टीम भावना जैसे विभिन्न आयामों में कुशलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों द्वारा असाधारण प्रदर्शन के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स काउंसिल की सराहना की।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर सुबोध खांडेकर ने कहा कि वर्तमान में खेलों को तहरीर बनाए जाने का उचित माहौल है। उन्होंने कहा कि अवसर मिलने पर वह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों को हॉकी का प्रशिक्षण देने के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की हॉकी टीम की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान थी। सम्मिलित प्रयास किया जाए तो हम फिर से वह मुकाम हासिल कर सकते हैं।

इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह वित्त अधिकारी वसीम मोहम्मद एवं परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने भी छात्रों को खेलों के महत्व एवं खेल भावना के विषय में संबोधित किया। इस अवसर पर मलखंब एवं ताइक्वांडो की टीम द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई। संचालन स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ सूरज पाल सिंह कसना ने किया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता विज्ञान आरके सैनी, अधिष्ठाता कॉमर्स अर्चना वर्मा, अधिष्ठाता कला संकाय प्रोफेसर मुन्ना तिवारी, डॉक्टर एस के जैन, डॉ उपेंद्र तोमर, डॉ प्रशांत मिश्रा डॉक्टर प्रेम राजपूत, डॉक्टर सपना सक्सैना डॉ कन्हैया लाल सोनकर, डॉ जितेंद्र बबेले, डॉ संतोष पांडे के साथ अनेक शिक्षक गण उपस्थित रहे।