झांसी। डिवीजनल स्पोर्ट्स अशोसिशन द्वारा आयोजित मैत्री मैच डीआरएम, झांसी और कमिशनर,झांसी की टीम के मध्य डीएसए रेल्वे ग्राउंड्स पर खेला गया।

डीआरएम,झांसी टीम के कप्तान संदीप माथुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसे उनके बल्लेबाजों के सही साबित करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सुजोय के 66 रन और नीरज भटनागर के 44 रनों की मदद से 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए।
कमिशनर,झांसी की ओर से कमिशनर सुभाष चन्द्र शर्मा ने 3 विकेट व अन्नु निगम और विकास वैध ने एक एक विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कमिशनर, झांसी टीम शुरूआत अच्छी नहीं रही और उनके सलामी बल्लेबाज रिषभ शुक्ला शून्य पर आउट हो गए उनका स्थान लेने आये संजय पाण्डेय भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए दूसरे छोर पर कमिशनर झांसी सुभाष चन्द्र शर्मा 20 रन बनाये उनका साथ देने आये डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 51 रन भी कमिशनर झांसी को जीत नहीं दिला सकें और निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 113 रन ही सकी।
डीआरएम झांसी की ओर से प्रदीप कुमार ने 2 विकेट व सुजाय,नीरज भटनागर और दीपक मिश्रा ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। मैच का मैन आफ द मैच सुजाय को दिया गया
मैच के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासनिक) दिनेश वर्मा,अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर,मंडल खेल अधिकारी भुवनेश कुमार, करूणेश श्रीवास्तव, अमित गोयल, मनोज कुमार सिंह, राजीव मल्होत्रा, रवि चौबे, धीरज त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। आज के मैच के अम्पायर राजीव चतुर्वेदी व अमित थापक और स्कोरर परवेज खान रहे।
अंत में मंडल खेल अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया