– महाप्रबंधक ने किया नए कानपुर मेमू शेड का निरीक्षण
– कानपुर में नए शेड में 30 मेमू के अनुरक्षण की सुविधा

कानपुर। शनिवार को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने कानपुर में नए मेमू शेड का निरीक्षण किया | इस अवसर मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल मोहित चंद्रा एवं मुख्य बिजली सर्विस इंजीनियर आशुतोष कुमार सहित मंडल के शाखाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे | उनके आगमन पर सर्वप्रथम महाप्रबंधक को इस नए शेड के विषय में और यहां उपलब्ध अनुरक्षण सुविधाओं के विषय में वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/कोचिंग राम सूरत सिंह ने पॉवर प्वाइंट के माध्यम से अवगत कराया | इस नए शेड में मासिक रूप से 30 मेमू के अनुरक्षण की क्षमता होगी | इस अवसर पर शेड की ओएचई को चार्ज किया गया और ईआईजी सैंक्शन प्रदान किया गया | इसके उपरांत नए अत्याधुनिक मेमू रेक को चला कर देखा गया|
इस मेमू शेड मे कार्य प्रारंभ करने से उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल एवं झांसी मंडल में परिचालनरत अधिकांश परंपरागत यात्री सवारी गाड़ियों को मेमू से बदलना संभव हो सकेगा| इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने सर्विस शेड में सामानों के मूवमेंट के लिए क्रेनों को लगाने के निर्देश दिए| इसके अतिरिक्त उन्होंने ओएचई संबंधी संरक्षा निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित करने संबंधी सुधारों सहित अन्य संरक्षा विषयक सुझाव भी दिए| इस के उपरांत महाप्रबंधक ने शेड परिसर में पौधारोपण भी किया | ज्ञात हो कि इस मेमू शेड को रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है|