झांसी। शनिवार को लगभग 12:15 बजे ललितपुर-बीना सेक्शन में आगासोद एवं करोंदा स्टेशन के मध्य किलोमीटर नंबर 951 पर एमटीएस मालगाड़ी के इंजन से ओएचई अर्थिंग बॉन्ड टकराने से अफरातफरी मच गई। हालांकि इस घटनाक्रम में इंजन को कोई क्षति नहीं हुई। सूचना मिलने पर आरपीएफ पोस्ट ललितपुर से स्टाफ मौके पर पहुंच गया। जांच पड़ताल में पता चला कि किसी व्यक्ति द्वारा ओ एच ई अर्थ बॉन्ड लाइन पर रख दिया गया था जो इंजन से टकरा गया। कोई गाड़ी प्रभावित नहीं हुई है। आरपीएफ पोस्ट ललितपुर पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया गया है।