झांसी। नागरिक सुरक्षा संगठन पोस्ट संख्या-1 नगरा प्रभाग के सौजन्य से नागरिक सुरक्षा संगठन आपदा प्रबंधक गोष्ठी का आयोजन भूपेंद्र खत्री जी डिवीजन वार्डन नागरिक सुरक्षा नगर प्रभाग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष कुमार गुप्ता उप नियंत्रक ने बताया कि कोरोना काल लॉकडाउन में नागरिक सुरक्षा संगठन नगर प्रभाग के वार्डनों का विशेष सहयोग रहा है। त्योहारों मेंं वार्डनों का जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाता है। विशिष्ट अतिथि  वार्डन बालकिशन कुशवाहा ने बताया कि आगामी शिवरात्रि पर्व, होली के त्योहारों में नासुुुसंं की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का जो भी कार्य होता है उसमें वार्डनों का सहयोग रहता है। भूपेंद्र खत्री ( डिवीजन वार्डन) नागरिक सुरक्षा संगठन ने बताया कि वार्डन हमेशा ही जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करते हैं।
विशिष्ट अतिथि शील कोपरा, बालकृष्ण कुशवाहा, मनोज वर्मा वरिष्ठ सहायक, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव ने अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पोस्ट संख्या 1 द्वारा उप नियंत्रक मुनेश गुप्ता, सील कोपरा,  मनोज वर्मा वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक, चीफ वार्डन  बालकिशन कुशवाहा, भूपेंद्र खत्री, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव डिप्टी डिवीजन वार्डन, प्रगति शर्मा, पोस्ट वार्डन पुष्पा, डिप्टी पोस्ट वार्डन श्रीमती पांडे सहित सभी वार्डनों एवं पत्रकारों का सम्मान किया गया। पोस्ट वार्डन पुष्पा रायकवार एवं डिप्टी पोस्ट वार्डन वंदना पांडे ने आभार व्यक्त किया ।