झांसी/डबरा। 31 अक्टूबर 2020 के अंतर्गत धारा 143 रेलवे अधिनियम मै वांछित बुकिंग रेलवे क्लर्क डबरा रक्षा शर्मा की गिरफ्तारी कर ली गई है। उक्त मामले के जाॅंच अधिकारी अजय कुमार उप नि0 ग्वालियर द्वारा हमराह आरक्षक राजकुमार तोमर तथा महिला आरक्षी अर्चना सिंह, नेहा राणा के साथ उक्त आरोपी रक्षा शर्मा को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान SS DBA कमल सिंह मीणा तथा एक अन्य बाहरी साक्षी के समक्ष रक्षा शर्मा द्वारा स्वेच्छापूर्वक स्वीकार करने पर कि वह उक्त मामले में पहले से गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों (1) हरिओम परिहार पुत्र रामकिशन परिहार (2) मंजीत खान पुत्र शेखावत खान (3) नोबर सिंह राणा उर्फ प्रवेंर्द उर्फ पहलवान पुत्र गुलाब सिंह राणा तथा (4) सुमित जैन उर्फ आकाश जैन पुत्र वीरेन्द्र कुमार जैन से परिचित हैं तथा उन सभी टिकिट दलालों के लिए अपनी ड्यूटी के दौरान उनकी माॅंग के अनुसार टिकिट बनाकर देती थी जिसके एवज में प्रत्येक टिकिट 500/- रूपये टिकिट मूल्य से अधिक अपने कमीशन के रूप में लेती थी। तथा उक्त मामले में जब्तशुदा कुल 09 काउंटर टिकिटों को अपने द्वारा बनाना बताया तथा हस्ताक्षर किये। जुर्म स्वीकार करने पर 18 बजे उक्त वांछित आरोपी रक्षा शर्मा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय मानवाधिकारों तथा माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देंशों का अक्षरशः पालन किया गया तथा गिरफ्तारी की सूचना लिखित रूप में SS DBA तथा आरोपी महिला के कहे अनुसार फोन द्वारा उसके परिवारीजनों को दी गयी।