झांसी। जनपद के चिरगांव में नहर में मिले शराब कारोबारी के शव का मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करते समय मधुमक्खियों के हमला सीओ, इंस्पेक्टर समेत 35 लोग घायल हो गए। सभी का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया है।

दरअसल, शुक्रवार सुबह थाना चिरगांव अंतर्गत पहाड़ी चुंगी निवासी मंशाराम शिवहरे का शव बेतवा नहर में मिला था। शुक्रवार देर रात पोस्टमार्टम हो सका था। परिजनों ने रात अधिक होने के चलते अंतिम संस्कार नहीं किया। शनिवार सुबह परिजन आदि शव को लेकर अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम पहुंचे। उनके साथ शव यात्रा में भारी पुलिस बल तैनात था। श्मशान घाट में शव को चिता पर रख कर
आग लगाई गई। आग लगते ही तेजी के साथ धुआं निकलने लगा। धुआं का गुबार पेड़ पर लगे छत्तों पर पहुंचा तो उनमें से निकली मधुमक्खियों ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों सहित अन्य लोगों पर हमला बोल दिया। इससे मधुमक्खियों से बचने को वहां भगदड़ मच गयी। मधुमक्खियों के हमले में सीओ गरौठा, एक इंस्पेक्टर समेत तीस से अधिक लोग घायल हो गए।