झांसी। 14 मार्च को एक यात्री अतुल बसी निवासी बी 2/1328 स्ट्रींट नं0 4 आर्या मोहल्ला लुधियाना, पंजाब ने बताया कि वह अपने परिवार सहित गाडी सं0 06249 से कोच नं0 एस0 12 सीट नं0 63,64,65,67 पर यात्रा कर रहा था । गाडी झांसी स्टेशन के पीएफ नं0-5 पर 04.03 बजे आयी थी इस दौरान मानसिक रूप से विक्षिप्त उसके पिताजी पवन कुमार उम्र 55 वर्ष झांसी स्टेशन पर बिना बताए उतर गये। इसकी सूचना उक्त यात्री ने उ0नि0 राजकुमारी गुर्जर को आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर आकर दी तथा बताया कि सुबह से ही अपने विक्षिप्त पिताजी को ढूंढ रहा है। इस पर उ0नि0 राजकुमारी गुर्जर ने उ0नि0 एस0 के0 सिंह व सतीश लाठर के साथ रेल परिसर में खोजबीन करने लगी। इस दौरान आरपीएफ टीम को पवन कुमार पीएफ नं0 2-3 के बीच कुर्सी पर बैठे हुए मिले जिन्हें सहानभूतिपूर्वक आर0पी0एफ0 पोस्ट झांसी पर ला कर उनके पुत्र अतुल बसी को मोबाईल के माध्यम से सूचित किया गया। उक्त सूचना पाकर वह आर0पी0एफ0 पोस्ट झांसी पर उपस्थित हुए। उक्त के सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर सुपुर्दगीनामा के तहत उनके पुत्र अतुल बसी को उ0नि0 राजकुमारी गुर्जर द्वारा सुपुर्द किया गया।