आरपीएफ स्टेशन पोस्ट, डिटेक्टिव विंग व जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही में नशे के तस्कर धरे गए 

Jhansi प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब उ.म.रे. प्रयागराज, मान मंडल सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब. झाॅसी व पुलिस अधीक्षक रेलवे / झांसी के निर्देशन में ट्रेनों में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत 6 फरवरी को निरीक्षक आर.के.कौशिक रे.सु.ब.पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी व डिटेक्टिव विंग झांसी निरीक्षक शिप्रा के नेतृत्व में रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, डिटेक्टिव विंग टीम झांसी व जीआरपी झांसी द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में 2 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को 2 बैगों में 12.166 किग्रा गांजा व 9 अदद KF-7.65 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम विनीत भार्गव पुत्र स्व. सुरेश भार्गव निवासी ग्राम केरूआ थाना भितरवार जनपद ग्वालियर( म.प्र.), जितेंद्र केवट पुत्र स्व. जगदीश केवट निवासी ग्राम डेरा गांधारी थाना चिरूला जिला दतिया( म.प्र.) बताया। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह दोनों गांजा की तस्करी का काम करते हैं। यह खेप उड़ीसा के सुनहार पारा गांव से जितेन्द्र केवट एक व्यक्ति से खरीद कर लाया तथा विनीत उसे झांसी स्टेशन पर रिसीव करने आया था, इसी दौरान पकड़े गये। कार्यवाही के दौरान तलाशी लेने पर विनीत की जेब से 9 अदद जिंदा कारतूस जिन पर KF- 7.65 लिखा हुआ था भी मिले जिन्हें भी जप्त किया गया l बरामद गांजा की कीमत 1.21,660 रुपए बताई जा रही है। आरोपी से एक काले रंग की बिना नंबर की प्लैटिना मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली l इस मामले में थाना जीआरपी झांसी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम –

रे.सु.ब. पोस्ट-वीरांगना लक्ष्मबाई स्टेशन, झाॅसी

01. उ0नि0 हरिओम सिंह सिकरवार
02. उ0नि0 जितेंद्र सिंह यादव
03.आ. सुरेंद्र सिंह बिष्ट
04.आ. साहिल

डिटेक्टिव विंग झांसी
01. प्र.आ. विजय बहादुर
02. प्र.आ. उमेश कुमार
03. आ. अरुण सिंह राठौर

जीआरपी झांसी
01. उ0नि0 राहुल देव
02. उ0नि0 अखिलेश कुमार
03. आर. राघवेंद्र