डबरा/ग्वालियर। 29 अप्रैल को 4:30 बजे गाड़ी संख्या 12722 के कोच नंबर एस 4 सीट नंबर 7 पर बैठी एक संदिग्ध महिला को झारखंड की लगभग 20 वर्षीय एक लड़की को भगाकर ले जाते पकड़ा गया।
दरअसल, पुलिस कंट्रोल रूम डबरा को सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 12722 के कोच नंबर एस 4 में सीट नंबर 7 पर बैठी एक संदिग्ध महिला युवती का अपहरण कर ले जा रही है। इस सूचना पर थाना सिटी कोतवाली डबरा के आरक्षक सतीश भार्गव व महिला आरक्षक श्वेता शर्मा गाड़ी को अटेंड करने पहुंच गए। जब गाड़ी डबरा स्टेशन पर 4:23 बजे पीएफ नंबर 2 आई तो उपरोक्त स्टाफ के साथ जीआरपी डबरा व आरपीएफ डबरा के स्टाफ द्वारा गाड़ी को अटेंड कर खोजबीन की गई तो कथित महिला कोच नंबर एस 4 में सीट नंबर 7 पर मिली। जब उससे लड़की के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि लड़की कोच नंबर डी 1 में है।
यह जानकारी मिलने पर उपरोक्त स्टाफ द्वारा महिला को डी 1 कोच में ले जाकर उसकी पहचान पर लड़की को बरामद कर कोच से उतारा गया। इसके बाद गाड़ी 4:31 बजे गंतव्य को रवाना हुई । महिला ने अपना नाम पूजा यादव पत्नी मनोहर यादव (उम्र 29 वर्ष) निवासी धौली प्याऊ के पास गंगा सिंह की गली मथुरा उत्तर प्रदेश तथा लड़की ने अपना नाम सोनी पुत्री ललित (उम्र 20 वर्ष) निवासी ग्राम गुमला थाना सिमडेगा जिला सिमडेगा झारखंड बताया है । दोनों के पास कोई यात्रा टिकट आदि नहीं मिला है। दोनों को थाना सिटी कोतवाली डबरा के उक्त स्टाफ पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई हेतु अपने साथ लेकर थाना सिटी कोतवाली डबरा गए। पुलिस द्वारा युवती व लड़की से पूछताछ कर अपहरण की कहानी का पता किया जा रहा है।













