झांसी। 28 अप्रैल को लगभग 18.55 बजे झांसी आउटर पर किमी न0 1126/12 में किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी संख्या 12001 शताब्दी एक्सप्रेस के कोच संख्या C-13 के सीट नंबर 20,21,22 में पत्थर मार दिया। उक्त घटना स्थल पर आरपीएफ स्टाफ पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई ने मौके पर पहुंच कर एक युवक को पकड़ लिया।

पूछताछ पर उसने अपना नाम टिंकल कोरी पुत्र ओमप्रकाश कोरी निवासी मुहल्ला हजीरा रेशम मील थाना किला गेट जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश बताया। उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 153.145 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया