झांसी। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के कारखाना मंडल अध्यक्ष पप्पू राम सहाय के नेतृत्व में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे को 26 सूत्रीय ज्ञापन भेंट किया। जिसमें मान्यता प्राप्त संगठनों के द्वारा वेतन से जबरन की जा रही चंदा वसूली पर रोक लगाने, शंटिंग स्टाफ एवं प्रयोगशाला में कार्यरत कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता देने, इंसेंटिव बोनस एवं लीव रिकॉर्ड आईपास के माध्यम से करने, जीडीसीई की परीक्षा करवाने एवं जीडीसीई में कंप्यूटर पर टंकण प्रवीणता हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट करने, एचआरएमएस/ईपास/ईपीटीओ के लिए क्लर्कों को व्यक्तिगत कंप्यूटर, प्रिंटर, नेट कनेक्टिविटी सहित उपलब्ध करवाने, शोपों को पर्याप्त क्लेरक दिए जाने, रिक्त पद कलर्क एवं हेल्पर की भर्ती करने, अवकाश अनुभाग एवं वेतन पत्रक अनुभाग को मिनिस्ट्रियल स्टाफ में शामिल करने या फैक्ट्री एक्ट के लाभ देने, सेफ्टी शूज, हेलमेट, ग्लब्स, चश्मा, स्क्रीन, इयर मफ, एंटीसेप्टिक साबुन, कपड़ा आदि एवं शोपों को पर्याप्त मात्रा में मैंटेरियल उपलब्ध करवाने, कारखाना के ड्रेनेज सिस्टम को नए सिरे से तैयार करने, प्रदूषण से बचाव हेतु शैडो में एग्जॉस्ट या चिमनी लगवाने, कारखाना कैंटीन को कारखाना में अंदर शिफ्ट करने, कर्मचारियों के लिए यूनिफॉर्म दिलवाए जाने, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक डिस्पेंसरी को दोनों पारियों में खोलने, ठेकेदारी प्रथा बंद कर रिक्त पदों को भरने, ठेकेदार के कार्य को प्लानिंग बोर्ड पर दर्शाने, कोर्ट के निर्णय द्वारा नियुक्त कर्मचारियों को सीनियरटी का लाभ एवं पुरानी पेंशन में शामिल करने, कारखाना में आवश्यकता अनुसार पर्याप्त सर्वसुविधा युक्त शौचालयों का निर्माण करने, लॉकर सहित चेंजिंग रूम बनवाने, साइकिल स्टैंड के शेड बदलवाने इत्यादि की मांग की।

ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से जोनल कार्यकारी अध्यक्ष अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, झांसी मंडल मंत्री सीके चतुर्वेदी, कारखाना मंडल सचिव दया निधि मिश्रा, हेमंत कुमार विश्वकर्मा, संजीव वर्मा, कपीस कुमार सिंह, विवेक कुणाल, नीरज राय, संतोष राठौर, आशीष परेता, मुकेश मौर्य, जितेंद्र जाटव, धीरेंद्र कुशवाहा, राजकुमार, हरिशंकर, मनोज तिवारी, रोहित कुमार, अनिल मिश्रा, राम मोहन गुप्ता, रामहेत मीणा, मोहित रायकवार, धीरज मीणा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।