– ब्याज व अर्थदंड माफी योजना 2021 का लाभ लें  व्यापारी 

झांसी। राज्य जीएसटी (वाणिज्य कर) कार्यालय पर नवागंतुक एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 भानु मिश्रा के साथ उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में मिला व व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि विभाग द्वारा बाजारों में सर्वे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है एवं छोटे दुकानदारों को रास्ते में माल ले जाने पर भी व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए।
इस अवसर पर जॉइंट कमिश्नर ग्रेड 1 ने कहा कि विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का सर्वे नहीं किया जा रहा है, दुकानदारों का सत्यापन विभाग द्वारा किया जा रहा है। अगर सर्वे के नाम पर किसी भी व्यापारी को विभाग के किसी अधिकारी द्वारा उत्पीड़न की बात आती है तो विभाग उस अधिकारी खिलाफ कार्रवाई करेगा। ज्वाइंट कमिश्नर ग्रेड 1 ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य जीएसटी के अंतर्गत ब्याज एवं अर्थदंड माफी योजना 2021 के संदर्भ में व्यापारियों को अवगत कराया एवं कहा कि इस योजना से व्यापारी अधिक से अधिक लाभ लें। इस अवसर पर ज्वाइंट कमिश्नर विजय आनंद पांडे, ज्वाइंट कमिश्नर (एसआई वी) ए के सिंह, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, जिला संयोजक अभिषेक सोनकिया, दीपक बंटी वशिष्ट, मयंक परमार्थी, नितिन साहू, कृष्णा राय आदि उपस्थित रहे। विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को ब्याज एवं अर्थदंड माफी योजना 2021 के प्रपत्र भेंट किए एवं योजना की जागरूकता को फैलाने साथ ही व्यापारियों से अधिक से अधिक इस योजना के लाभ लेने की अपील की।