– बबीना थाना के खैलार नहर पर दिया घटना को अंजाम
झांसी। गुटका-बीड़ी, सिगरेट बेचकर घर का गुजारा करने वाले सेल्समैन को झांसी-बबीना मार्ग पर खैलार नहर के पास बीति रात्रि लगभग 10,30 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोककर पहले मारपीट की और 1,10000 हजार रुपये छीनकर फरार हो गये। पीड़ित ने रास्ते से गुजर रहे लोगो से मदद की गुहार लगाई लेकिन किसी ने मदद नहीं बाद में वह किसी तरह भेल पुलिस के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी घटना की सूचना मिलते है भेल पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी।
ओरछा म.प्र.निवासी अभिषेक अपनी तीन पहिया लोडिंग वाहन से सेल्स मैन का काम करता है। बीती रोज शाम के समय अभिषेक ने सामान बबीना, आरामशीन, और खैलार में दुकानों पर बेचा और बिक्री के लगभग 1,10000 रुपये लेकर भेल चौकी के खैलार नहर के रास्ते ओरछा को जा रहा था तभी रात्रि लगभग 10,30 बजे तीन बदमाशों ने नहर के पास पहुंच कर लोडिंग को रोककर सेल्समैन की मारपीट शुरु कर दी। जब सेल्समैन ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर रुपये छीनकर फरार हो गये। पीड़ित के अनुसार घटना के समय दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से निकले लेकिन उन्होंने मदद नहीं की किसी तरह वह मुख्य मार्ग पर आया और लोगों को आप बीती सुनाई तब लोगो ने पुलिस को सूचना दी।
उक्त मामले में भेल पुलिस चौकी प्रभारी अनुराग अवस्थी ने बताया कि एक युवक ने तीन लोगों के द्वारा मारपीट कर रुपये छीनने की सूचना दी है। पुलिस मामले की सत्यता की जांच कर रही हैं।