झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत मोंठ एवं एरच रोड स्टेशन के मध्य गेट नंबर 150 के पास 25 मार्च 2021 को लगभग 3:15 बजे जेसीबी मशीन से ओएफसी केवल कट गई। इसके कारण रेलवे आवागमन बाधित हो गया। जो ट्रेन बाधित हुई है उनमें  09313, 02534, 02512, 02184, 09166, 01016 शामिल हैं। सूचना मिलने पर आरपीएफ आउटपोस्ट मोठ स्टॉफ मौके पर पहुंचा। संबंधित रेेेलवे की टीम भी मौके पर पहुंच गयी और मरम्मत शुरू कर दी गई। जब  6:30 बजे केवल को ठीक किया गया तब गाड़ियों का संचालन दुरुस्त हो गया।  इस मामले में जेसीबी ड्राइवर महेंद्र सिंह के विरुद्ध आरपीएफ आउटपोस्ट मोठ पर धारा 174 सी रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया है।