– चैतन्य महाप्रभु के जन्मोत्सव पर भजन कीर्तन में झूमे श्रद्धालु, विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम

झांसी। इस्कॉन में सोमवार को फूलों की होली खेली गई, इस दौरान हुए भजन कीर्तन में श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य भी किया. फूलों की होली और भजन कीर्तन पर नाचते भक्तों का दृश्य अपने आप में देखने को बन रहा था। प्रातः काल भगवान कृष्ण -राधारानी जी,श्री चेतन महाप्रभु की मंगल आरती की गई. गुरु पूजा एवं श्री कृष्ण चेतन कथा का वर्णन किया गया. पंचामृत द्वारा भगवान का अभिषेक किया गया. शाम को कथा में भगवान कृष्ण की होली की लीलाओं का सुंदर वर्णन किया गया होली के इतिहास एवं विशेषताओं पर कथावाचक ने प्रकाश डाला. भगवान के श्रृंगार ने सभी का मन मोह लिया. भगवान की आरती के बाद फूलों की होली खेली गई. इस दौरान हुए भजन कीर्तन में भक्तों ने भावुक होकर जमकर नृत्य किया. इसके बाद हुए भंडारे में हजारों लोगों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया. इस दौरान मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमि दास,अभय चरण,महामुनी दामोदरदास, कृष्ण दास, सुंदर मोहनदास,रमेश, मनीष नीखरा, भूपेंद्र रायकवार, राजीव अग्रवाल, मनमोहन गेड़ा, संजय साहू,संजय अग्रवाल ,नीरज स्वामी,शिवाली अग्रवाल,शालिनी, मुकेश सिंघल एडवोकेट आदि उपस्थित रहे. संचालन एवं आभार पंडित पीयूष रावत ने व्यक्त किया।