बीएचईएल में 50 बेड का एल-1 हॉस्पिटल बनाए जाने के निर्देश

जनपद में 12 एल-2 प्राइवेट नर्सिंग होम में हो रहा कोविड पेशेंट का सशुल्क उपचार

झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि अब बीएचईएल में भी कोविड पेशेंट का इलाज हो सकेगा, उन्होंने बीएचयू हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पेशेन्ट की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में अब मरीजों की संख्या नियंत्रित हो सकेगी क्योंकि नगर के अन्य प्राइवेट नर्सिंग होम में भी कोविड-19 पेशेन्ट का इलाज हो रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग से कोरोना पेशेंट की संख्या बढ़ रही है, उन्हें प्रॉपर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए ही बीएचईएल में एल-1 श्रेणी का अस्पताल जल्द ही संचालित किये जाने के निर्देश दिए। बी एच ई एल के निरीक्षण के दौरान भेल इकाई प्रमुख श्री अरुण गुप्ता ने जिलाधिकारी से कहा कि जल्द ही सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएंगी, उन्होंने साफ सफाई के साथ पेयजल, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू किए जाने के लिए आश्वस्त किया
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जनपद के अन्य प्राइवेट नर्सिंग होम से आव्हान करते हुए कहा कि कोविड-19 पेशेन्ट के इलाज हेतु अपनी सहमति प्रदान करें ताकि अन्य का भी बेहतर ढंग से इलाज किया जा सके।
इस मौके पर अपर महाप्रबंधक (मा स) श्री आरके गौतम सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।