– आरपीएफ उमरे 7 सदस्य महानिदेशक द्वारा सम्मानित
प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल/उत्तर मध्य रेलवे सदैव से अपने यात्रियों और रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के प्रति समर्पित प्रयास करती है। इसी क्रम में वर्ष 2020-21 के दौरान स्‍टेशनों पर निगरानी बढ़ाने के लिए 4 स्‍टेशनों पर जोनल वीडियो निगरानी नियंत्रण केंद्र द्वारा वीडियो निगरानी प्रणाली शुरु की गई है। झांसी और मथुरा स्‍टेशनों को वाहन निगरानी प्रणाली (यूवीएसएस) से लैस किया गया है।
उत्‍तर मध्‍य रेलवे की सुरक्षा टीम दृढ़ता के साथ-साथ मानवीय दृष्टिकोण को अपनाते हुए सदैव पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्‍वों का निर्वहन कर रही  है। वर्ष 2020-21 के दौरान रेल सुरक्षा बल कर्मियों ने न केवल टिकट की धोखाधड़ी में संलिप्‍त 113 व्‍यक्तियों और अवैध मादक पदार्थों की तस्‍करी करने वाले 28 व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया, बल्कि लगभग 200 बच्‍चों को उनके परिजनों के साथ फिर से मिलवाने तथा कई बार, खोई हुई वस्‍तुओं को उनके मालिकों को सुरक्षित सौंपने जैसे अन्‍य सराहनीय कार्य किए हैं। हमारे सुरक्षा कर्मियों ने हमारी चिकित्‍सा टीम और वाणिज्‍य विभाग के कर्मचारियों के साथ सकुशल तालमेल कर यात्रा के दौरान  कोविड – 19 प्रोटोकॉल का समुचित अनुपालन सुनिश्चित करने में पूरी तत्‍परता एवं कर्मठता का परिचय दिया है। उत्‍तर मध्‍य रेलवे में रेल सुरक्षा बल कर्मियों द्वारा लाकडाउन के दौरान असहाय और मुश्किल में फँसे व्‍यक्तियों को तत्‍परता के साथ भोजन उपलब्‍ध कराने, रेलवे स्‍टेशनों और रोलिंग स्‍टॉक तथा लोकोमोटिव की रखवाली, श्रमिक स्‍पेशल गाड़ि‍यों में 13 शिशुओं की सुरक्षित डिलीवरी में महत्‍वपूर्ण मदद इत्‍यादि जैसे अनेक सराहनीय कार्य किए गए।
इसी क्रम में वर्तमान में रेलवे बोर्ड में उत्तर मध्य रेलवे की इस कर्तव्यनिष्ठ टीम के निरीक्षक सहित कुल 07 बल सदस्य प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत है। इन सभी बल सदस्यो द्वारा उच्चाधिकारी द्वारा दिये गये सभी कार्यो को पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से समय पर पूर्ण करने पर महानिदेशक/रेल सुरक्षा बल /रेलवे बोर्ड द्वारा रूपये 16,000 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। पुरस्कृत होने वालों में श्री सत्येन्द्र यादव/निरीक्षक/प्रयागराज मण्डल – रू 3000/-, श्री संजीव कुमार/उपनिरीक्षक/प्रयागराज मण्डल- रू 2500/-, श्री प्रदीप कुमार/उपनिरीक्षक/प्रयागराज मण्डल रू 2500/-, श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर/उपनिरीक्षक/झांसी मण्डल- रू 2500/-, श्री भारत भूषण/सहायक उपनिरीक्षक/आगरा मण्डल- रू 2000/- श्री इन्द्रजीत/सहा. उपनिरीक्षक/आगरा मण्डल- रू 2000/-, श्री राजेश सिंह तोमर/कांन्स्टेबल/झांसी मण्डल- रू1500/- शामिल हैं। इन सभी बल सदस्यों की उपलब्धि पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री रवींद्र वर्मा ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।