झांसी। 24 अप्रैल को करीब 13 बजे किलोमीटर संख्या 1129/24ए से 1130 तक आगरा एवं कानपुर की ओर जाने वाली रेलवे लाइनों के बीच झाड़ियों में आग लग गई। सूचना मिलने पर आरपीएफ स्टेशन पोस्ट से टीम मौके पर पहुंच गयी। फ़ैल रही आग को काबू में करने के लिए आरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अथक प्रयास शुरू कर दिए गए। इसके तहत आसपास की बस्ती से पानी की व्यवस्था कर आग बुझाई गई। सूत्रों के मुताबिक करीब 14:30 बजे आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया। घटनास्थल पर पहुंचने का रास्ता काफी जटिल होने के कारण फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी। उक्त घटना में रेलवे की कोई क्षति नहीं हुई और ना ही रेलवे परिचालन बाधित हुआ।