झांसी। कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए लाक डाउन की अवधि का अवकाश घोषित करने व कोरोना कर्फ्यू का पालन उमरे के झांसी वैगन मरम्मत कारखाने में भी कराने के लिए आज एनसीआरईएस के कारखाना सचिव इंद्र विजय सिंह एवं पदाधिकारियों ने पत्रों के माध्यम से स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया। उन्होंने झांसी कारखाने में भी कोरोना कर्फ्यू का पालन करने और वैक्सीनेशन प्रारंभ कराने के लिए निवेदन किया गया। इसके परिणाम स्वरूप आज कारखाने के डिप्टी सीपीओ श्री बिष्ट द्वारा अन्य स्थानों पर वार्ता कर कारखानों में अवकाश की जानकारी ली और झांसी कारखाने में भी अवकाश स्वीकृत कराया। इस पर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि इसके पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा घोषित लाक डाउन अवधि का अवकाश घोषित करने में वर्कशॉप प्रशासन को कई घंटे लगने से कर्मचारियों में आक्रोश भड़क उठा था। मजबूर होकर वर्कशॉप प्रशासन द्वारा रात 8 बजे लाक डाउन अवधि का अवकाश घोषित किया गया था। इस बार वर्कशॉप प्रशासन ने सुबह ही बढ़ाई गई अवधि का अवकाश घोषित कर दिया ताकि कोरोनावायरस की चैन टूटे।

 

 

 

एनसीआरईएस समस्त कर्मचारियों और उनके परिवारों के स्वस्थ रहने की ईश्वर से कामना करता है 🙏🙏