– कानपुर के लिए चलाई गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस
प्रयागराज। कानपुर और आसपास के क्षेत्र के लिए ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे से कानपुर के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस लोड की गई है। दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) से भरी हुई 80 एमटी ऑक्सीजन के चार टैंकर वाली ट्रेन 8 मई को शाम कानपुर के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन इनलैंड कंटेनर डिपो कानपुर 9 मई को पहुंचने की उम्मीद है।
उप मुख्य यातायात प्रबंधक/ कानपुर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं और बुनियादी ढाँचे के साथ ट्रेन से अनलोडिंग के लिए तैयार हैं। एक बार अनलोड हो जाने के बाद, इसे जिला प्रशासन को कोविड रोगियों के लिए उपयोग हेतु सौंप दिया जाएगा। यह उत्तर मध्य रेलवे में अनलोड होने वाली पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस होगी।










