– मिशन मोड पर होगा उमरे के अस्पतालों के स्वास्थ्य ढांचे का सुदृढ़ीकरण : जीएम
– अनुबंध पर प्रयागराज अस्पताल को 15 व झांसी को 3 डाक्टर मिले
प्रयागराज। महाप्रबंधक /उत्तर मध्य रेलवे वी.के.त्रिपाठी ने 17 मई को तीनों मंडल रेल प्रबंधकों, शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक में चिकित्सा आवश्यकताओं के संदर्भ में मानव संसाधन एवं आवश्यक साजो सामान दोनों के विषय में आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे से गुजरने वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों की कड़ी निगरानी पर भी बल दिया और निर्देश दिया कि उनका किसी भी प्रकार से विलंबन नही होना चाहिए।
इस दौरान डॉ. आनंद टंडन प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे की कोविड के खिलाफ लड़ाई को ऑक्सीजन कनसंट्रेटर की उपलब्धता से अतिरिक्त मजबूती मिली है। गैर सरकारी संस्थाओं की सहायता से झांसी रेलवे अस्पताल को आज 49 अतिरिक्त ऑक्सीजन कनसंट्रेटर मिले हैं। इसमें गैर सरकारी संस्था एसीपी द्वारा 5 लीटर क्षमता के 47 कनसंट्रेटर व संस्था शिल्पी ने 10 लीटर क्षमता के दो ऑक्सीजन कनसंट्रेटर प्रदान किए हैं। झांसी के मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने बताया कि कोविड के खिलाफ इस लड़ाई में गैर सरकारी संस्थाओं को जोड़ने के लिए और भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा, महाप्रबंधक द्वारा मांगी गई सहायता के परिणामस्वरूप, केंद्रीय अस्पताल प्रयागराज के लिए यूपी राज्य सरकार द्वारा 25 ऑक्सीजन कनसंट्रेटर प्रदान किए गए है। इसके अलावा रेलवे अस्पताल आगरा के उपयोग के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा पांच ऑक्सीजन कनसंट्रेटर प्रदान किए गए हैं।
आधारभूत संरचना को और मजबूत करने के प्रयास में आज केंद्रीय अस्पताल प्रयागराज में आरटी-पीसीआर मशीन स्थापित की गई है। यह मशीन शीघ्र ही क्रियाशील हो जाएगी और इससे नमूने और परिणामों की उपलब्धता के बीच समय अंतराल काफी कम हो जाएगा। इसके तहत अब अस्पताल में इन हाउस तरीके से एकल चरण आरटी-पीसीआर परीक्षण हो सकेगा। महाप्रबंधक ने जल्द से जल्द इसको प्रारंभ करने के निर्देश दिए । यहां यह भी बताना उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा आगरा के रेलवे अस्पताल को एक ट्रूनेट आरटी-पीसीआर मशीन उपलब्ध करायी गयी है। इसे भी शुरू करने के लिए आवश्यक अनुमति राज्य सरकार से मांगी गई है जो जल्द ही मिलने की उम्मीद है।
आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के अलावा, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रयागराज के लिए अनुबंध के आधार पर 15 और झांसी के लिए तीन डॉक्टरों की भर्ती की गई है। इनमें से प्रयागराज में आठ और झांसी में तीनों ने कार्य प्रारंभ कर दिया हैं। शेष के आज प्रारंभ करने की संभावना है। इस से रेलवे अस्पताल में डॉक्टरों की कमी की समस्या का समाधान हो सकेगा।
श्री त्रिपाठी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को आश्वासन दिया कि जब भी आवश्यकता होगी रेलवे बोर्ड और राज्य सरकार से सभी आवश्यक सहायता प्राप्त की जाएगी। उन्होंने आगे कर्मचारियों के 100% टीकाकरण पर बल दिया और इस दौरान पर्याप्त सामाजिक दूरी का पालन करने और टीकाकरण स्थलों पर भीड़ को रोकने के लिए सावधानी बरतने की बात कही। चिकित्सा निदेशक डॉ. हांडू ने आश्वासन दिया कि सभी सावधानियां बरती जा रही हैं और केंद्रीय अस्पताल प्रयागराज में टीकाकरण स्थल की तस्वीरें साझा कीं।












