– खरैला में 98 लोगों की हुई कोरोना जांच सभी नेगेटिव,
झांसी/मोठ। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर गांव तक अपना प्रभाव न छोड़ पाए इसके लिए जिला प्रशासन सतर्कता बनाए हुए हैं। लगातार एएनएम और आशा बहू गांव-गांव जांच कर रहीं है। झांसी जिले में मोठ विकासखंड के जरहाकला ग्राम पंचायत के खरैला गांव में 98 लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव आईं।
जरहाकला ग्राम पंचायत के तीन गांवों में अब तक 400 लोगों की जांच हो चुकी है। जिन में अब तक एक भी मामला कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। सोमवार को डॉ सुमित मिसुरिया के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खरैला गांव पहुंच कर सभी संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, ग्राम प्रधान संगीता यादव की अध्यक्षता में निगरानी समिति लगातार काम कर रही है। हर रोज साफ सफाई से लेकर सैनिटाइजेशन का काम हो रहा है।